स्मार्टवॉच का मार्केट भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसी को लेकर कई कंपनियां नई-नई स्मार्टवॉच को लॉन्च करते रहती हैं. अब Crossbeats Orbit ने एक बजट स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 5,000 रुपये के अंदर रखी गई है
Crossbeats Orbit स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉल फंक्शन, 1.3-इंच LCD स्क्रीन, SpO2 मॉनिटर, BP मॉनिटर और 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है. Crossbeats को भारत में ऑडियो प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज के लिए जाना जाता है
Crossbeats Orbit स्मार्टवॉच की कीमत 4,499 रुपये रखी गई है. इसे ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से सेल किया जाएगा. इसकी सेल 9 जुलाई से शुरू होगी. इसे ग्रेफाइट ग्रेफाइट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
